इंटरनेट का इस्तेमाल जिस तेजी से बढ़ रहा है उसी तेजी से ऑनलाइन व्यापार भी बढ़ रहा आज के टाइम में करोडो लोग ऐसे है जो घर बेठे ही ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है अगर आपके अंदर भी कोई हुनर है तो आप भी अच्छी खासी ऑनलाइन कमाई कर सकते हो
इसी साल मैंने अपने ब्लॉग के साइट बार में कुछ वेबसाइट के एड भी दिए हुवे है ये एड मैंने उन लोगो से इनका मूल्य लेकर लगाये हुवे है साइट बार में लगे हुवे एड के द्वारा उन लोगो को भी बहुत फायदा हुवा है जिनकी साइट के एड साइट बार में दिए हुवे है उन लोगो का फायदा देखकर ही मैंने आज कि पोस्ट लिखने का फैसला किया
आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनकी अपनी दुकाने होंगी, बहुत से लोग ऐसे भी है जिनके अंदर बहुत हुनर है कोई पंडित होगा तो किसी को वास्तु शास्त्र से जुडी हर जानकारी होगी किसी को शेयर मार्किट से जुडी जानकारी है कोई हार्डवेयर कि जानकारी रखता है, कोई वेब डिजाइंग करता है तो कोई प्रोपर्टी डीलर है
इतनी सब जानकारिया होने के बाद भी लोग अपने हुनर को उन करोडो लोगो तक नहीं पंहुचा पाते जो इंटरनेट का इस्तेमाल हर पल करते है अब आप चाहो तो अपने हुनर को लोगो तक पंहुचा सकते हो
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि मैंने अपने ब्लॉग के साइट बार में एड लगाने के लिए इसका मूल्य लिया है तो आप लोगो के एड के लिए भी मैंने इसमें 2 केटेगरी रखी है
पहली केटगरी तो नॉर्मल है जिसमे आपके द्वारा होने वाले हुनर का एक एड बना कर आपके कॉन्टेक्ट नम्बर के साथ और अगर आपकी साइट या ब्लॉग है तो उसके लिंक के साथ साइट बार में दे दिया जायेगा ताकि मेरे ब्लॉग पर आने वाले विजिटर उस एड में दिए गये कॉन्टेक्ट नम्बर पर फोन करके या फिर उस एड पर क्लीक करके आपके द्वारा दी गयी सर्विस कि जानकारी हासिल कर सके और आपको घर बैठे बैठे ही अच्छा खासा काम मिल जाए
इस पहली केटगरी के एड का मूल्य पहले एक महीने के लिए 1500 रूपये है अगर आपको पहले महीने में फायदा होता है और आप इस एड को आगे भी जारी रखना चाहते है तो अगले हर महीने के लिए आपको 1000 रूपये चार्च पड़ेगा अगर आपको इस एड से कोई फायदा नहीं होता तो आप इसे हटवा भी सकते हो
दूसरी केटेगरी है जो भी एड आप मेरे ब्लॉग के साइट बार में देना चाहते है उस एड में दी गयी जानकारी के लिए मैं आपके एड के साथ एक पोस्ट लिखूंगा उस पोस्ट में आप अपने द्वारा दी जा रही सर्विस के बारे में पूरी तरह बता सकते हो मेरी इस पोस्ट के द्वारा आपका एड उन हजारो लोगो तक भी पहुचेगा जो मेरी पोस्ट को अपनी मेल पर पढ़ते है इस पोस्ट के जरिये आपका हुनर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचेगा
इस दूसरी केटगरी के एड का मूल्य पोस्ट के साथ पहले एक महीने के लिए 2000 रूपये है अगर आपको पहले महीने में फायदा होता है और आप इस एड को आगे भी जारी रखना चाहते है तो अगले हर महीने के लिए आपको 1000 रूपये चार्च पड़ेगा अगर आपको इस एड से कोई फायदा नहीं होता तो आप इसे हटवा भी सकते हो
अगर आप अपनी साइट या ब्लॉग को लोगो तक पहुचाना चाहते है या अपने व्यापार को ऑनलाइन बढ़ाना चाहते है तो अपना एड दे और घर बैठे बैठे अच्छी खासी कमाई करे
मेरे ब्लॉग पर अपना एड देने के लिए आप सीधे मेरी मेल आईडी ejogbani@gmail.com और pcibrt@gmail.com पर संपर्क कर सकते है